इकदिल इलाके के ददोरा गांव में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूटी और पिकअप की टक्कर हो जाने से इंजिनियर युवक घायल हो गया बताया गया कि लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला साला गांव के रहने वाले सौरभ सिंह जो कि इटावा बीएसएनल कार्यालय में ड्यूटी पर जा रहे थे तभी ददोरा में पिकअप और स्कूटी की टक्कर में घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।