सोमवार कि दोपहर दो बजे लातेहार जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद बस पड़ाव एवं मुख्य मार्ग में वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बस पड़ाव में अवैध रूप से नो पार्किंग में खड़ी हाईवा वाहन एवं बस पड़ाव में नहीं कर सड़क किनारे बस खड़ी कर यात्रियों को बैठाने और उतारने को लेकर दीप ज्योति नामक यात्री बस पर जुर्माना लगाया l