जनपद पौड़ी के पैठाणी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा कुंडील, कुचोली और सोंठ में इन दिनों भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार भालू अब दिनदहाड़े मवेशियों पर हमला कर रहा है और अब तक दर्जनभर से अधिक मवेशी इसका शिकार बन चुके हैं। इतना ही नहीं, एक महिला पर भी भालू जानलेवा हमला कर चुका है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।