बाबा परिहार ठाकुर मंदिर परिसर में रविवार रात गणपति पूजा के दौरान फायरिंग और मारपीट से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में विधायक गायत्री देवी और पूर्व विधायक रामनरेश यादव बाल-बाल बचे।हमलावरों ने समिति के सचिव प्रीतम कुमार प्यारे को निशाना बनाया और उनकी पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव में पूर्व विधायक को भी हल्की चोटें आई हैं।