कुचामन में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा पैगंबर साहब का 1500 वा जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मनाया गया। इस दौरान पूरा शहर अमन और मोहब्बत के रंग में डूबा नजर आया। हजारों की संख्या में शहर के मुख्य मार्गो से विशाल जुलूस निकाला गया। मोहब्बतें मुस्तफा के नारों से आकाश को गूंज मन किया गया। विशाल जुलूस में धार्मिक और देशभक्ति का संगम भी देखने को मिला।