मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता सोमवार की शाम सात बजे बहाल हो गई है। विधानसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया।दरअसल, 2022 विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब्बास अंसारी की सदस्यता एमपी/एमएलए कोर्ट से हेट स्पीच मामले में दो साल की सजा मिलने पर खत्म कर दी गई थी और सीट को रिक्त घोषित करते हुए उपचुनाव की तैयारी हो गई थी।