बैतूल जिले में यूरिया खाद की कमी के बीच खाद की कालाबाजारी का एक मामला सामने आया है कृषि विभाग की टीम में गुरुवार को चुनालोमा कोल्हूढाना क्षेत्र से कार्रवाई की है इनमें एक पिकअप वाहन से यूरिया की ताला जारी करते सोनू राठौर नाम के युवक को पकड़ा है बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते बताया कि मामले में fir की जा रही है।