लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी भारी तबाही मचाई है। हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने दिल्ली और आसपास के जिलों में बाढ़ जैसे हालात खड़े कर दिए हैं। गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के बदरपुर इलाके में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है। यहां कई मकान पानी में पूरी तरह समा गए हैं।