सलुम्बर जिला बनने के बाद पहली बार सलुम्बर एसपी अरशद अली ने सराडा थाना पर सीएलजी सदस्य,पुलिस मित्र,सुरक्षा सखी,सरपंच एवं अन्य मौतबिर लोगों की मीटिंग ली।मीटिंग मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं आगामी दिनों में मनाये जाने वाले धार्मिक व सामाजिक पर्वों के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।सहयोग करने की अपील की गयी।शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की।