बुधनी में डोल ग्यारस पर्व पर 105 साल पुरानी परंपरा के तहत मोनी बाबा ट्रस्ट ने भगवान का भव्य विमान निकाला। प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विमान नगर के मुख्य मार्गों से निकला। बरसते पानी में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और ढोल की थाप पर युवाओं ने भीगते हुए नृत्य किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विमान के नीचे से निकलकर धर्मलाभ लिया।