ग्राम नारागांव में रात के अँधेले में एक भालू का गलियों में घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भालू पिछले एक साल से रात होते ही गांव में दिखाई देता है। अचानक सामने आ जाने पर यह लोगों को देखकर भाग भी जाता है, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी रहती है।