खनुआ चौकी पुलिस ने शुक्रवार को 5 बजे खनुआ में गश्त के दौरान एक युवक के कब्जे से विभिन्न प्रकार के बच्चों का चप्पल व बेड शीट बरामद करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कस्टम नौतनवा को सुपुर्द किया है। आरोपी प्रदीप सहानी निवासी ग्राम खनुआ के कब्जे से 276 जोड़ी छोटा बड़ा चप्पल व 21 पीस बेड सीट व एक साइकिल बरामद किया है।