कन्नौज के मझपूरवा गांव में 2 पक्षों के बीच पथराव, लाठियों चलने का वीडियो सामने आया है। विवाद बाइक से बच्चे को लगी टक्कर के बाद बढ़ा था। मामले में दोनो पक्षों के बीच पहले गाली गलौज हुआ फिर बात पथराव तक पहुंच गई। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना कन्नौज के मझपूरवा गांव में सोमवार सुबह हुए विवाद से जुड़ी है।