बैतूल में शनिवार रात थाना चोपना क्षेत्र के ग्राम बटकी डोह रपटे पर बड़ा हादसा टल गया। सारणी निवासी कबीर सिंदूर (26) और हंसराज सिंदूर (27) अपनी वैगनआर कार से गूगल नेविगेशन की मदद से ग्राम नारायणपुर देवी जागरण कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने उफनाई नदी पर बने रपटे को पानी कम समझकर पार करने की कोशिश की। तभी गाड़ी का एक चक्का पुलिया से उतर गया।