कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आपशी वीवाद में मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। घायल महिला की पहचान तीरा पंचायत के जटमलपुर गांव निवासी मंटू राय की पत्नी 35 वर्षीय निक्की कुमारी और दुशरी ओर अजना पंचायत के मंजिल मुबारक गांव के 42 वर्षीय मोहम्मद गुलाब के रूप में पहचान हुई है।