ज्ञानपुर में आज शुक्रवार को 12 वफात के मौके पर जुलूस निकाला गया। मस्जिदों और मोहल्लों को आकर्षक सजावट से सजाया गया। सुबह से ही अकीदतमंदों ने जुलूस निकाल कर नबी-ए-पाक को खिराज-ए-अकीदत पेश किया। जगह-जगह गुलाब के फूल और शिरनी का वितरण किया गया। तबर्रुख भी लोगों में बांटा गया। जुलूस नगर की प्रमुख सड़कों और चौराहों से होते हुए विभिन्न मोहल्लों में पहुंचा।