मंगलवार को करीब दो बजे कस्बा टटीरी निवासी गीता, प्रियंका, भवरकली, गुलाब, केल आदि ने बताया कि कस्बा टटीरी वार्ड नंबर दो का रास्ता जर्जर हालत में है। जिस कारण स्कूली बच्चों और लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पडा रहा है। उन्होंने कई बार नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।