संयुक्त कृषि निदेशक बस्ती मंडल अविनाश चंद्र तिवारी द्वारा राजकीय बीच भंडार बुधा कला में चयनित कृषकों को सरसों की मिनी किट बीज का वितरण मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे किया गया। वहीं उन्होंने कृषकों को तिलहनी फसलों में गंधक एवं जिप्सम का प्रयोग करने हेतु कहा जिससे कि उनको अधिक उत्पादन तथा अच्छी क्वालिटी का तेल प्राप्त करने में सहायक होता है। किसानों को दिया सुझाव।