मंगलौरा पुलिस ने बुधवार की रात नाकेबंदी के दौरान बीयर कैन की 1180 पेटियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। आरोपी ट्रक चालक के पास बीयर की पेटियों का कोई लाइसेंस नहीं था, दूसरा ट्रक चालक गलत तरीके से मंगलौरा बॉर्डर से यूपी में प्रवेश कर रहा था। अाबकारी विभाग के इंस्पेक्टर भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए और ट्रक व बीयर के दस्तावेज चेक किए।