जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री एवं एमएलसी नीरज कुमार ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव पालिटिकल ड्राइवर बन गए हैं, लेकिन महागठबंधन ने उन्हें अपना नेता नहीं घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें नेता घोषित नहीं किया तो वे भाद्र माह में यात्रा पर निकले हैं। यात्रा की शुरुआत भी जहानाबाद से किए हैं। जहां नरसंहार हुआ था। कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए