कन्नौज शहर के मोहल्ला नखासा में बाबा मुक्तेश्वर महादेव श्री संकटमोचन हनुमान जी के नाम से प्राचीन मंदिर है। मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से श्रद्धापूर्वक बाबा के दर्शन करने को पहुंचता है बाबा उसके सभी कष्ट दूर कर देते हैं। भक्तों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। रविवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पंडित शानू मिश्रा ने दी यह जानकारी।