कांडी प्रखंड के लमारी कला गांव के नवडीहवा टोला में बारिश से मनोज साह का मिट्टी का एक घर गिर गया। इससे परिवार को काफी आर्थिक क्षति हुई है। परिवार के सदस्यों ने सोमवार को अपराह्न करीब पांच बजे बताया कि जब वे सभी रात में सो रहे थे, इसी दौरान बारिश से जल-जल हो चुका उनका मिट्टी का घर गिर गया। गनीमत रही की मिट्टी की दीवाल बाहर की तरफ गिरी अन्यथा घटना हो सकती थी।