एकीकृत पुनर्वास केन्द्र-झारखंड भवन नयी दिल्ली ने रामगढ की किशोरी मामले में पलामू सीडब्लूसी से एसआइआर मांगा है। पत्र आने के बाद पलामू सीडब्लूसी ने पहल शुरू कर दी है। शनिवार को शाम 6 बजे तक रामगढ थाना प्रभारी ओमप्रकाश शाह से इस संबंध में जानकारी ली गयी।