जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम सलका में शुक्रवार को लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज के आतिथ्य में आयोजित सुशासन तिहार के तीसरे चरण के समाधान शिविर में 5433 आवेदनों का निराकरण हुआ। वहीं 17 आवेदनों में नियमानुसार कार्रवाई जारी है। समाधान शिविर में 15 पंचायतो को शामिल किया गया। विभागवार मांग के 5354 शिकायत के 96 कुल 5450 आवेदनो में 5433आवेदनों का निराकरण किया गया