सुरेवाला ग्राम पंचायत में गुरुवार में 4.58 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का शिलान्यास पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने किया। इस मौके पर शाहपीनी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ भवन की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सुरेवाला में सीएचसी बनने से यहां के नागरिकों को पहले से अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधाओं मिल सकेगी।