सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विभिन्न विभागों से प्राप्त स्थापना और स्वत्व संबंधी शिकायतों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में लंबित प्रकरणों का विभागवार अवलोकन कर कलेक्टर ने अधिकारियों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से पेंशन और अन्य स्वत्व से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निपटारे पर जोर दिया।