गुरुवार को करीब तीन बजे लोहाघाट में पिथौरागढ मार्ग में रहने वाले पंकज पंत चम्पावत से आधार कार्ड बनाकर लोहाघाट की ओर आ रहा था। मानेश्वर से पहले रास्ते में उसने तीन ककड़ियां खरीदी। जिसमें घर में आकर सब लोगों ने ककड़ी खाई। जिसमें सभी को उल्टियां आनी शुरू हो गई। जिसमें राधा देवी (51) पति दिनेश चन्द्र पंत, पंकज पंत (26) पुत्र दिनेश चन्द्र पंत आदि रहे।