खलीलाबाद जनपद न्यायालय में शनिवार सुबह 10:00 राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन।जहां कुल 25,463 मामले हुए निस्तारित। राष्ट्रीय लोक अदालत का जनपद न्यायाधीश मोहनलाल विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया शुभारंभ। वहीं न्यायालय में कुल 2767 मामलों का निस्तारण किया गया।प्रशासनिक विभागों में 21,970 मामलों का निस्तारण किया गया।