धरियावद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर नगर में “विराट शताब्दी पथ संचलन” निकला। कस्बे के चन्द्रप्रभु उद्यान से निकला पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरा। जहाँ जगह-जगह पर लोगो द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए भारत माता की जयघोष के साथ संचलन का स्वागत किया है। संचलन में वाद्य यंत्र अनक,प्रणव,शंख की विभिन्न रचनाओं की धुन पर कदम से कदम ताल पर चले।