साधन सहकारी समिति कोरांव पर पखवाड़े भर बाद आई यूरिया खाद को लेकर शनिवार को सुबह 8 बजे से ही किसान लाइन में खड़े हो गए। समिति के सचिव मोहनलाल सिंह समेत अन्य कर्मचारियों के द्वारा प्रति किसान दो बोरी खाद का वितरण सुबह 10 बजे से शुरू किया गया। इस दौरान कतार में लगने के लिए भी किसान आपस में गहमा गहमी करते रहे।