क्षेत्र में हो रही भारी से कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को दोपहर 3 बजे टकोली पंचायत के दगडाह गांव के नरेश कुमार का मकान गिर गया। जिससे परिवार को काफी नुकसान पहुंचा है। पंचायत प्रधान पंकज रणोंत ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत राशि देने की अपील की है। नायब तहसीलदार जोल अश्वनी कुमार ने बताया कि परिवार तय नियमों के तहत राहत देंगें।