अभिनंदन रेस्ट्रोरेंट में दिनदहाड़े मंगलवार दोपहर 3 बजे के करीब बदमाशो द्वारा रेस्ट्रोरेंट संचालक अश्वनी पारिया पर रेस्ट्रोरेंट में घुसकर दनादन फायर किए जाने के मामले मे bjp mla अभिलाष पांडे मौके पर पहुँचे।उन्होंने मौके पर वारदात का cctv फुटेज देखा जिसमे दो बदमाशो द्वारा संचालक पर फायर किया जा रहा थ।अश्वनी ने छुपकर जान बचाई।उन्होने पुलिस पर नाराजगी जताई।