कन्नौज शहर में श्री बांकेबिहारी राधाकृष्ण मंदिर माता क्षेमकली मंदिर के पास स्थित है। बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण अड़ंगापुर के रहने वाले नवाब सिंह यादव के सहयोग से कराया गया था, यह मंदिर कन्नौज शहर के मोहल्ला लुधपुरी स्थित सिद्धपीठ माता क्षेमकली मंदिर के पास है। बताया जाता है कि भक्त यहां दूर-दूर से दर्शन करने को आते है।