उन्नाव के थाना अचलगंज क्षेत्र के हडहा गांव में बीते मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि 12:45 पर मकबूल शाह आलम की दरगाह में दो नकाबपोश चोरों ने मकबूल शाह आलम दरगाह का दरवाजा तोड़कर दरगाह के अंदर रखे दानपत्र को चोरी करके ले गए हैं जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है, थाना अचलगंज पुलिस द्वारा सीसीटीवी वीडियो के आधार पर नकाबपोश चोरों की तलाश कर रही है।