सढ़ौरा में उपमण्डल अधिकारी बिलासपुर जसपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में पटवारी ग्राम सचिवो,सढ़ौरा थाना प्रभारी व कृषि विभाग के अधिकारीयो की मीटिंग हुई,27सितंबर शनिवार शाम 7बजे मिली जानकारी से मिटिंग में किसानों द्वारा फसल के अवशेषों को ना जलाने के लिए विभिन्न मूदो पर बात हुई जिसमे कृषि विभाग द्वारा 1200रु प्रति एकड़ अनुदान राशि दिया जाता है।