सूरतगढ़ से सटी घग्गर नदी के नाली बेड एरिया में बढ रहे बाढ़ के पानी ने प्रशासनिक अधिकारियों को सजग़ कर दिया है। ऐसे में जल संसाधन विभाग ने कमजोर बंधों का निरीक्षण करने के साथ ही पुलों से केळीयां हटाने का काम शुरू कर दिया। दरअसल, बीते 4 दिनों से पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। रविवार दोपहर फार्म रोड के पुल पर पोकलेन मशीन से केळी हटाने का काम किया जा रहा था।