परबत्ता थाना को गुप्त सूचना मिली कि अलफा (प्याजो) माल वाहक वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर भागलपुर से नवगछिया की ओर जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परबत्ता थाना पुलिस टीम द्वारा जहान्वी टी०ओ०पी० के पास वाहन जाँच करना प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में भागलपुर की ओर से आती हुई अलफा (प्याजो) माल वाहक वाहन रजि० नं0-BR11T8454 के चालक वाहन..