IPU के मेडिकल प्रोग्राम- बीएएमएस में दाख़िले के लिए आयोजित होने वाली पहली काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 11 सितंबर तक तक ऑनलाइन पंजीकरण किया सकता है। इस प्रोग्राम में दाख़िले के लिए जिन उम्मीदवारों ने पचीस सौ रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा कर पंजीकरण कर रखा है वे इन प्रोग्राम के लिए भरे हुए फॉर्म में रीजन, कैटेगरी, रैंक इत्यादि से संबंधित संशोधन भी कर सकते