बुरहानपुर के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हतनूर रोड़ पर शुक्रवार रात 11 बजे बाइक के सामने कुत्ता आने से बाइक चालक आनियंत्रित होकर गिर गया सिर हाथ पैर पर चोट लगने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार देवेंद्र नगुलखेड़ा का रहने वाला है किसी काम से बाहदरपुर गया था वापस घर लौटते समय हतनूर रोड पर कुत्ता सामने आने से हादसा हुआ।