नॉर्थ जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई – ऑटो-लिफ्टर गैंग्स का पर्दाफाश, 22 केस सुलझे नॉर्थ जिला पुलिस की टीमों ने लगातार अभियान चलाते हुए वाहन चोरी में संलिप्त कई गैंग्स का पर्दाफाश किया है। एक हफ्ते के भीतर 16 ऑटो-लिफ्टर, जिनमें 6 नाबालिग भी शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूत्रों की मदद से इन आरोपियों को दबोचा।