गत 10 अगस्त को मझेला रोड़ निवासी बुजुर्ग से मारपीट व जानलेवा हमले का मामला पीड़ित परिवार के सज्जन सिंह ने 31 अगस्त को किशनगढ़ बंद का किया आह्वान। शनिवार शाम 6:00 जय राजपूताना संघ के नेतृत्व में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।जय राजपूताना संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा विभिन्न व्यापारीक वह सामाजिक संगठनों का बंद को मिला समर्थन।31 अगस्त को रहेगा बंद।