लगातार भारी बारिश से ऊना जिला में जनजीवन प्रभावित हो गया है। खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही हैं, जबकि 12 संपर्क सड़कों पर भूस्खलन व मलबा गिरने से यातायात बंद है। हालांकि मैहतपुर-ऊना-चिंतपूर्णी, बंगाणा व अंब-दौलतपुर समेत 4 राष्ट्रीय राजमार्ग खोल दिए गए हैं। एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि प्रभावित मार्गों पर मशीनरी लगाई गई है।