सोमवार को सागर जिले के राहतगढ़ थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन करीब 4,30 बजे किया गया,, जिस्में नगर के गणमान्य नागरिक,sdop योगेंद्र सिंह भदौरिया,थाना प्रभारी और थाने का स्टाफ मौजूद रहा,, ये बैठक आगे आने बाले त्योहार गणेश उत्सव, पर्यूषण पर्व,और मिलाद उन नवी पर प्रसाशनिक व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित की गई थी।