पिछोर नगर के संकट मोचन निवासी फरियादी की मोटरसाइकिल आज मंगलवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे पिछोर नगर के एसडीएम लाइन वाली गली एवं सब्जी मंडी के पास रखी हुई थी जिसका नंबर MP33 MU 7966 था,फरियादी ने आसपास सब्जी मंडी में भी तलाशी ली। लेकिन फरियादी की मोटरसाइकिल नहीं मिली तब कहीं चलकर फरियादी ने पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई।