सिवनी की कुरई पुलिस ने थाना क्षेत्र के बादलपार से लापता हुई दो नाबालिगो को दस्तेयाब करने की कार्रवाई की है। शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस ने परिजनों की सूचना मिलते ही दोनो नाबालिगो को नागपुर से दस्तेयाब किया है। फिलहाल पुलिस ने नाबालिगो को दस्तेयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।