आज गुरुवार शाम लगभग 4:30 बजे कोण्डागांव जिले के शामपुर और फूका गिरोला गांव के बीच वर्षों पुराना जंगल विवाद एक बार फिर हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। जंगल की कटाई और कथित अतिक्रमण को लेकर दोनों गांवों के ग्रामीण आमने-सामने आ गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया।सूत्रों के अनुसार, फूकागिरोला के ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल क्षेत्र में पेड़ों की कटाई...