कोंच बाजार में मंगलवार की दोपहर पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए सड़क पर सब्जी बेचने वाले ठेला व फुटपाथी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष सुदेह कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुख्य मार्ग से अवैध रूप से लगाए गए ठेले और दुकानें हटाईं। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के लगाए गए पोस्टर और बैनर को भी उतारकर फाड़ा गया।