कोतवाली नगर क्षेत्र के,दरीबा तिराहे की रहने वाली पीड़ित महिला नगर सोमवार को,एसपी ऑफिस पहुंचकर,राजघाट चौकी की,पुलिस पर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया की चौकी के,पुलिस के संरक्षण में दोनों भाई जमकर दबंगई करते हैं।और क्षेत्रीय लोगों को परेशान करते हैं फर्जी शिकायत करते हैं।जिन पर कार्रवाई किए जाने की,पीड़ित महिला ने एसपी से मांग की है।