गोराबौराम प्रखंड की 16 वर्षीय लापता लड़की को घनश्यामपुर पुलिस ने दरभंगा के बेता थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल से बरामद किया है। घटना 22 अगस्त की है, जब लड़की गेहूं पीसाने आटा चक्की गई थी और वहीं से उसका अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास कुमार यादव (20), निवासी भदोंन l