दुलदुला ब्लॉक के छेरडांड़ स्थित सरकारी प्राथमिक शाला के जर्जर भवन की मरम्मत आखिरकार शुरू हो गई है। पिछले एक सप्ताह से ठेकेदार के मजदूर छत तोड़ने और नई ढलाई की तैयारी में जुटे हैं। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (आरईएस) ने 15 दिनों में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। पब्लिक ऐप न्यूज ने 15 जुलाई को बच्चों और शिक्षकों की मुश्किलें प्रमुखता से उठाई थीं।